सुशांत केस की आरोपी नंबर 1 रिया चक्रवर्ती की रात NCB दफ्तर में कटी है. उसे अब से कुछ देर बाद भायखला जेल में शिफ्ट किय़ा जाएगा. आज रिया के वकील सेशंस कोर्ट में रिया की जमानत की अर्जी भी दाखिल करेंगे. उधर दूसरी बड़ी खबर कंगना के मुंबई जाने की है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही है. वो मंडी से चंडीगढ़ के लिए सड़क के रास्ते रवाना हो चुकी हैं. चंडीगढ़ से थोड़ी देर में फ्लाइट पकड़कर मुंबई के लिए उड़ान भरेंगी. देखें वीडियो.