Russia-Ukraine News: सबसे पहली और सबसे बड़ी खबर रूस यूक्रेन संकट से जुड़ी हुई. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के दो इलाकों को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देकर खलबली मचा दी है. इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक की है. बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन समेत कुछ देशों ने रूस के फैसले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. वहीं, सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने भी हिस्सा लिया और कहा है कि रूस-यूक्रेन विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. UNSC में बोलते हुए भारत के प्रतिनिधि TS त्रिमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में शांति बहाली जरूरी है. देखिए ये एपिसोड.
Russian President Vladimir Putin on Monday signed a decree in Moscow recognising the independence of Donetsk and Luhansk regions in eastern Ukraine. Reacting to it, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy said that the country was 'not afraid'. Watch.