रूस-यूक्रेन की जंग में अमेरिका की एंट्री से वर्ल्ड वॉर पास दिखने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन से सटे देश पौलेंड में हैं. कल अमेरिकी जवानों से मिल कर उन्होंने कहा कि- आप यूक्रेनी लोगों की बहादुरी तभी देखेंगे जब आप वहां होंगे. इस बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिकी सेना यूक्रेन मार्च करने वाली है? इससे पहले नाटो की बैठक में 30 देशों ने यूक्रेन को मदद मुहैया कराने पर जोर दिया था. रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए रूस के बॉर्डर पर नाटो देश सेना का जमावड़ा भी लगाएंगे. उधर रूस-यूक्रेन युद्ध में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की एंट्री हो गई है. जिस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इमरजेंसी दौरे पर यूरोप पहुंचे, ठीक उसी वक्त किम जोंग ने अमेरिका तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 9 बज गए.
US President Joe Biden was in Poland speaking to the US troops posted there and thanking them for their service. During his speech to the troops, Biden ended up telling them that they 'would be in Ukraine'. Watch the video for more information.