रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग भीषण रूप लेती जा रही है. यूक्रेन की राजधानी का कीव का इलाका विनाश के ढेर पर है, जमीन से आर्टलरी शेल और विस्फोटक निकल रहे हैं. कल कीव के पास शहर बूचा में अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार देखा गया. इसके तुरंत बाद जेलेंस्की बूचा में तबाही का जायजा लेने पहुंचे. वहीं, रूस ने माइकेलैव पर ताजा हमला किया है. ये हमला कलस्टर बम से किया गया है, माइकोलैव के मेयर के मुताबिक शहर के दो अस्पताल, एक अनाथालय और बच्चों के 11 स्कूल रूसी कलस्टर बम के निशाने पर आए. हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 जख्मी हुए है. देखें ये एपिसोड.
The ongoing war between Russia and Ukraine is taking a fierce form. The Kyiv area of Ukraine's capital is on the verge of destruction. On Monday, the city of Bucha near Kyiv witnessed the biggest massacre ever. Soon after, Zelensky arrived in Bucha to review devastation and situation in Bucha. At the same time, Russia has launched a fresh attack on Mycolaiv. Watch this episode.