कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. 6 घंटे के भीतर दो रोड एक्सीडेंट में 31 लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा कल शाम 6 बजे हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और दूसरा हादसा रात 2 बजे के आसपास हुआ चकेरी में हुआ इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में लोग देवी दर्शन करके लौट रहे थे. चकेरी इलाके में जो हादसा हुआ वो लोग विंध्याचल जा रहे थे.
Within 6 hours, 31 people died in two road accidents in Kanpur. The first accident happened yesterday evening at 6 PM in which 26 people died and the second incident happened around 2 AM in Chakeri in which 5 people died. Watch the full news.