मानसून अपने चरम पर है. देश के तमाम हिस्सों में बादल झूमकर बरस रहे हैं. महाराष्ट्र खास तौर पर निशाने पर है. ठाणे में भूस्खलन से सड़क पर पहाड़ गिर गया तो रत्नागिरी और सिंधुदर्ग का पूरा इलाका पानी-पानी है. मध्य प्रदेश के बैतूल से भी भारी बारिश की तस्वीरें आई हैं. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भी भारी बारिश की तस्वीर आई है. आज भी देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है. मुंबई में 8 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट है जबकि मुंबई के पड़ोसी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह मुंबई में अच्छी खासी बारिश हुई है लेकिन फिलहाल बारिश रुकी हुई है.