पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंकने की घटना के बाद बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. शहर-शहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया है. यहां तक कि ये लड़ाई दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली में ममता के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बंगले पर कुछ लोगों ने काले रंग से पेंट पोत दिया तो बंगाल भवन पर पत्थर फेंकने की कोशिश की गई. नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है तो खबर है कि हफ्तेभर बाद 19 और 20 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. हम इस पूरी खबर कोलकाता और दिल्ली में मौजूद संवाददाताओं से बात करेंगे लेकिन पहले देखिये ये रिपोर्ट.