बंगाल में दूसरे दौर के प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी और अमित शाह ने जबरदस्त प्रचार किया. मां माटी मानुष से लेकर कानून व्यवस्था पर जमकर सियासी बाण चले. ममता ने अब खुद को शांडिल्य बताकर एक बड़ा दांव चल दिया है. बीजेपी कह रही है कि ममता को नंदीग्राम और बंगाल में हार का डर सताने लगा है. गोत्र बताकर ममता ने बीजेपी को फिर से हमले का मौका दे दिया है. लेकिन सीएम का ये दांव कितना कारगर होगा ये तो 2 मई को ही साफ हो पाएगा. देखें वीडियो.
West Bengal, Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday pulls out Gotra card while addressing a public rally in Nandigram. Now, she declared herself from Shandilya gotra. By doing this, Mamata gave BJP a chance to target her again. BJP said that the Bengal chief minister fear of defeat in Nandigram.