पटना के फुलवारी शरीफ में 48 घंटे में दूसरे मामले में एक और संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है. फुलवारी शरीफ में एक घर पर पटना की एटीएस ने छापा मारा तो एसडीपीआई से जुडे तमाम दस्तावेज मिले. एक संदिग्ध आतंकी दानिश उर्फ ताहिर पकड़ा गया जो 2023 में सीधे जेहाद की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए गजवा ए हिंद नाम से ग्रुप बना था. डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के ग्रुप में ये साजिश पक रही थी. ताहिर के खतरनाक इरादे थे. उसका नाता पाकिस्तान के गजवा ए हिंद और तहरिक ए लब्बैक से था. वो गजवा ए हिंद नाम के एक व्हाट्स अप था एडमिन था जिसमें पाक से लेकर यमन बांग्लादेश के लोग जुडे़ थे. इससे पहले फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकी पकडे़ गए थे.
Another suspected terrorist has been caught in the second case in 48 hours in Phulwari Sharif of Patna. When Patna's ATS raided a house in Phulwari Sharif, all documents related to SDPI were found. Watch this video to know more.