बंगाल में लगी सियासी आग की लपटें ममता बनर्जी के घर तक भी पहुंच चुकी हैं. ममता के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजिरा पर आरोप गंभीर लगे हैं और आज सीबीआई किसी भी वक्त सवालों की फाइल के साथ उनके घर शांतिनिकेतन पहुंच सकती है. रुजिरा से आज सवाल होगें तो उनकी बहन से कल ही पूछताछ का दौर पूरा हो चुका है. रुजिरा पर तीन आरोप लगे हैं, कोल घोटाले में भूमिका, नागरिकता विवाद और विदेशों में फंड. टीएमसी इसे चुनावी मुद्दा ठहरा रही है. देखें विशेषज्ञों और राजनीतिज्ञों की इस मुद्दे पर क्या है राय.