बंगाल के टीचर घोटाले में अभिनेत्री अर्पिता का फ्लैट जैसे काले कैश का कुबेर का खजाना बन गया है. दो फ्लैट में छापेमारी में ईडी को करीब पचास करोड़ का कैश मिला है. बेलघोरिया के घर में तो करीब दस घंटे तक जांच होती रही और यहां से करीह 29 करोड़ का वो कैश हाथ लगा, जो माना जा रहा है कि मंत्री अभिनेत्री की जोड़ी ने बंगाल को लूट कर जमा किया था. यहां से करीब पांच किलो सोना-गहने भी हाथ लगा जिसकी न्यूनतम कीनत ढाई करोड़ आंकी जा रही है. कई दौर के बाद गिनती में हाथ के साथ साथ मशीनें भी थक गई और अबतक कोलकाता बोलघेरिया से बरामद कुल कैश का आंकडा पचास करोड़ को छू रहा है. करीब साढे़ चार करोड़ की कीमत का सोना भी एजेंसी ने बरामद किया है. देखें आज सुबह
In the Bengal teacher recruitment scam, about 50 crore rs have been recovered from two flats of Arpita Mukherjee, which is believed to be deposited after looting Bengal. About 5 kilograms of gold jewelry were also found. Watch Aaj Subah.