राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन की खरीद में हेराफेरी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को साढ़े अठारह करोड़ में खरीदा. कुसुम पाठक से राजू तिवारी और सुल्तान अंसारी ने ये जमीन दो करोड़ में खरेदी और इसको राम जन्म भूमि ट्रस्ट को साढ़े 18 करोड में बेच दिया. ये दोनों एग्रीमेंट एक ही दिन हुए. हालांकि राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने आरोपों को गलत बताया है. देखें आज सुबह.
The Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust has been accused of scam. It is alleged that the trust bought the land worth 2 crores for 18 and a half crores. Raju Tiwari and Sultan Ansari bought this land from Kusum Pathak for 2 crores and sold it to Ram Janmabhoomi Trust for 18 and a half crores. However, the Trust has denied the allegations.