यूपी के कुशीनगर में बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या से लखनऊ तक हड़कंप है. सीएम योगी ने हत्या पर दुख जताया. यूपी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए. आरोप है कि बाबर को उसके ही रिश्तेदारों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. घर वालों का आरोप है कि बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने से पट्टीदार नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर दी. बाबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना 20 मार्च की, कुशीनगर के कठघरही गांव की है.
Babar, a Muslim youth who campaigned for BJP, was murdered in Kushinagar, UP. It is alleged that Babur was beaten up so badly by his own relatives that he died. The family members allege that the Pattidar got angry after distributing sweets on the victory of BJP and beat him up.