सुशांत केस में बड़ा खुलासा है. आजतक के पास AIIMS की रिपोर्ट की EXCLUSIVE जानकारी मिली है. सूत्रों से खबर है कि रिपोर्ट में सुशांत के विसरा में जहर नहीं मिला है. साथ ही रिपोर्ट में मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को क्लीन चिट नहीं देने का जिक्र है. ये रिपोर्ट CBI जांच से अलग नहीं है. रिपोर्ट में कूपर अस्पताल की तरह से की गई जांच और विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है. देखें