बिहार एक बार फिर सुलग उठा है. वहां दो अलग अलग शहरों में जबरदस्त हिंसा हुई है. नागपंचमी के मौके पर दो समुदायों में हुई झड़प में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये दोनों बवाल मोतिहारी और बगहा में हुआ है. आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. देखिए 'आज सुबह'.
Violence erupted in Bihar's Bagaha and Motihari. Several people are said to be injured in the clash between two groups on the occasion of Nag Panchami. Incidents of arson and stone pelting have come to the fore. Watch 'Aaj Subah'.