पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं. लेकिन सीएम पद को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. जयपुर, भोपाल और रायपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल है. सभी की नजरें टिकी हैं कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम कौन बनेगा. उधर तेलंगाना में भी आज हलचल है. माना जा रहा है कि आज राज्य को नया सीएम मिल जाएगा. देखें आज सुबह.
The suspense over CM's face persists in four states. Bustle-Hustle is on from Jaipur, Bhopal, and Raipur to Delhi. Everyone's eyes are on who will become the CM in these states. Telangana also might get its CM today. Watch Aaj Subah.