किसानों के रूख को देखते हुए 26 जनवरी के मौके पर पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को तो मंजूरी दे दी लेकिन सरकार ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि कानून वापस लेने और MSP को कानून बनाने का सवाल ही नहीं है. ऐसे में अब आंदोलनकारी किसानों की क्या है रणनीति होगी? कैसे गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार और किसान अब आगे बढ़ेंगे? और क्या है किसानों, विशेषज्ञों और पार्टी नेताओं की इस मुद्दे पर राय? देखें आज सुबह.
Delhi police have approved the farmers' tractor rally, but the government has made it clear that withdrawing the law and making the MSP a law, is out of the question. In such a situation, what will be the strategy of the protesting farmers?