छत्तीसगढ में नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों की शहादत का हिसाब देश मांग रहा है. सुरक्षा बलों ने जंगलों में ऑपरेशन शुरू कर दिया है और गृह मंत्री अमित शाह जगलदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. एक जवान लापता है और कुछ घायल. गृह मंत्री घायल जवानों का हाल जानेंगे और अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे. इससे पहले कल रात भी दिल्ली में गृह मंत्री ने नक्सली हमले को लेकर मंथन किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.