Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में 16 लोगों की जान जा चुकी है. कई श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और अब तमाम जगहों पर लापता श्रद्धालुओं की तलाश चल रही है. थोड़ी देर पहले अमरनाथ नाला में भी जवानों ने तलाशी अभियान चलाया है. पत्थरों को भी हटाकर राहतकर्मी देख रहे हैं कि कहीं वहां कोई दबा ना हो. अमरनाथ में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर ITBP का क्या कहना है, सुनाते हैं. देखें ये वीडियो.
Amarnath Cloudburst: An official on the ground said about 30-35 people are missing while five have been rescued. Gushing waters rolling down the mountainside due to the incessant rain damaged 25 tents and three community kitchens. Watch video to know more.