औरंगजेब पर महाराष्ट्र की सियासत उबल रही है. औरंगजेब वाले बयान पर समाजवादी के विधायक अबू आजमी को कल विधानसभा से निलंबित किया गया. अब विधायकी खारिज करने और गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. वहीं फडणवीस ने विधानसभा में गिरफ्तारी वाला बयान दिया तो शिंदे ने भी अबू आजमी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. देखें आज सुबह.