राहुल गांधी आये दिन कोई न कोई बयान देकर विवादों में और बीजेपी के निशाने पर आ ही जाते हैं. इस बार केरल में दिए गए उनके बयान ने भूचाल ला दिया. केरल में जाकर राहुल ने उत्तर और दक्षिण के लोगों की ऐसी अजीब तुलना की कि वो तुरंत बीजेपी के निशाने पर आ गए. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने राहुल के बयान को विभाजनकारी सोच वाला बताया है. देखें बीजेपी, कांग्रेस, एसपी और जेडीयू प्रवक्ताओं का क्या है इस बारे में कहना.