अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सियासी बवाल जारी है. आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जोरदार वार की तैयारी में हैं. आज दिल्ली मेयर का चुनाव होने जा रहा है. अब तक 2 बार हंगामे की वजह से वोटिंग नहीं हो पाई है. आज मेयर, डिप्टी मेय़र और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
Political ruckus continues over Hindenburg's report on the Adani Group. Meanwhile, today the election of the Delhi Mayor is going to be held. So far, voting has been postponed twice due to uproar.