किसान आंदोलन के लिए आज बेहद अहम दिन है. आज दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 57वां दिन है. कल सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की बात हुई और उम्मीद बंधी है कि कृषि कानून को लेकर सरकार के साथ किसानों का सुलह हो जाएगा. कल की बैठक में सरकार ने नए कानूनों पर करीब डेढ़ साल तक रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है. इस पर आज दोपहर 12 बजे किसान सिंघु बॉर्डर पर चर्चा करेंगे और कल यानी 22 जनवरी को सरकार के साथ 11वें दौर की बैठक करके सरकार को फैसले की जानकारी देंगे. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि ट्रैक्टर रैली निकालने पर किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच आज तीसरे दौर की बैठक होगी. अब से 1 घंटे बाद किसान नेता और पुलिस अधिकारी बैठक करेंगे. देखें