दिल्ली को लेकर जो सच मैं बताने जा रही हूं वो आपके होश उड़ा देगी. 24 घंटे में दिल्ली में 99 लोगों की मौत हुई है यानि हर घंटे करीब चार लोगों ने दम तोडा है. नए केस का आंकडा भी 3800 से ज्यादा जाकर दिल्ली को डरा रहा है. आखिर दिल्ली का क्या होगा? सुरक्षा बलों के डॉक्टरों की तैनाती से हालात सुधरेंगे? देखें रिपोर्ट.