दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बंगले के खर्च पर सियासी घमासान शुरू हो गया. बीजेपी ने सीएम के बंगले पर 45 करोड़ खर्चा का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि 6 किश्तों में करीब 45 करोड़ खर्च हुए, करोड़ों के परदे हैं, करोड़ों के कालीन है. आप ने जवाब में पूछा है कि क्या एलजी के बंगले पर कितना खर्च होता है.
Political tussle started over the cost of Delhi CM Kejriwal's bungalow. BJP alleges that about 45 crores were spent in 6 installments. Watch this video to know more.