बेहतरीन एक्टर और बेमिसाल शख्सियत के मालिक दिलीप कुमार ने 98 साल और 6 महीने की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ज़िंदगी के इस सफर में सिर्फ 54 फिल्मों में काम करने वाले दिलीप साब यादों की ऐसी मशाल जलता छोड़ गए हैं जो जलती रहेगी. मुंबई में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिनेमा जगत की बेमिसाल हस्ती बताया और कहा कि उनका जाना सांस्कृतिक संसार के लिए क्षति है. वहीं, अमिताभ बच्चन ने कहा है कि एक संस्थान चला गया और जब भी हिंदी सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा तो उसे दिलीप साब से पहले और दिलीप साब के बाद के कालखंड में बांटा जाएगा. आज शाम 5 बजे उन्हें सुपुर्दे-खाक किया जाएगा. देखें आज सुबह.