किसान आंदोलन के नाम पर देश को बदनाम करने वाली टूलकिट पर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को रिमांड पर लेने के बाद जो जानकारियां दी हैं वो बेहद चौंकाने वाली हैं. कहा ये जा रहा है कि टूलकिट की इस साजिश के पीछे कनाडा में बैठे खालिस्तानी आका हैं. इस बीच सियासत भी पूरे चरम पर है. विपक्षी नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए सरकार मासूम लोगों को बली का बकरा बना रही है. तो वहीं, सरकार विपक्ष पर दिशा रवि के पक्ष में बोलने के लिए हमलावर हो रही है. आज सुबह में देखें इस मुद्दे पर जोरदार बहस.