गुजरात में बारिश और बाढ़ से लोगों का हाल- बेहाल है. तीन दिनों की बारिश से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. निचले इलाकों में हाल इतने बुरे हैं कि जान पर बन आई है. बाढ में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई. वहीं NDRF राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर कर रहीं है. देखें आज सुबह.