समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली में भीड़ पर चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है. आज रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी गई है. इस मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया. कल स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, इस मौके पर वर्चुअल रैली रखी गई लेकिन इस रैली में भारी भीड़ जुट गई जबकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी रैली पर रोक लगा रखी है. यूपी में नेताओं के भागमभाग और गठजोड़ पर जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसमें यूपी के सीएम ही नहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी कूद पड़े. देखें
The SHO of Gautampalli police station in Lucknow was on Friday placed under suspension for 'dereliction of duty' in connection with a public gathering at the Samajwadi Party office in Lucknow. Watch video to know more.