दिल्ली की कड़ाके की सर्दी के बीच किसानों का आंदोलन जारी है. आज फिर बातचीत की मेज पर सरकार और किसान आमने सामने आ रहे हैं. किसान संगठनों और सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत में दो मुद्दों पर सहमति बनी थी. सरकार ने किसानों की पराली और बिजली बिल संबंधी मांगों को मान लिया था लेकिन असल मसला तो तीनों कृषि कानून को रद्द करने और MSP को लेकर है.