किसानों के आंदोलन को आज 14 दिन हो गए लेकिन किसानों की यात्रा सिंधु सीमा से लेकर विज्ञान भवन से आगे नहीं पहुंच सकी. बीती रात दो घंटे तक किसानों के साथ अमित शाह की बैठक भी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी. सिर्फ बात इतनी आगे बढी कि सरकार कुछ मुद्दों पर संशोधन प्रस्ताव लिखित में किसानों को भेजने को राजी हो गई- अब 11 बजे तक प्रस्ताव मिलने के बाद किसानों की बैठक होगी. आज सरकार के साथ होने वाली मीटिंग अब कल होगी तबक दोनों पक्ष शायद किसी बीच के रास्ते पर चलने को राजी हो जाएं. देखें वीडियो.