दिल्ली की फिजाओं में भरपूर ठंडक है लेकिन किसान आंदोलन पर माहौल का मिजाज गर्म है. आज किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुनवाई है तो कल दसवें दौर की बैठक से पहले किसानों को सरकार ने फैसला सुना दिया है. जो चाहें शिकायत करें, बात करें लेकिन किसान कानून वापसी पर अड़े हैं तो सवाल ये है कि ये आंदोलन कहां तक जाएगा. अड़ने-भिड़ने की गूंज के बीच कल की बैठक के क्या मायने रह जाएंगे. देखें आज सुबह