31 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया. इस हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच आरोपी मैनेजर ने कोर्ट में बयान दिया है कि पुल का टूटना एक्ट ऑफ़ गॉड है. इस बयान के बाद कंपनी घिर गई है. देखें आज सुबह.
On October 31, a 140-year-old cable bridge built across the Machhu river in Morbi, Gujarat suddenly collapsed. So far 132 people have died in this accident. Meanwhile, the accused manager said in court that the bridge accident is an act of God.