अफगानिस्तान से भारतीयों का एयरलिफ्ट करने का मिशन जारी है. अफगानिस्तान से 78 लोगों का एक और जत्था देश वापस लौटा है. इस जत्थे के साथ गुरूग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी आईं हैं. गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और बीजेपी नेता आरपी सिंह अपने सिर पर लेकर निकले. इन प्रतियों को दिल्ली के अलग अलग गुरुद्वारों में रखा जाएगा. उधर काबुल पर तालिबानी कब्जे के 10 दिन बाद भी एयरपोर्ट के बाहर हजारों की भीड़ देश छोडने की आस में जमी है. इस अफरातफरी के आलम में लोग बस किसी तरह दीवार फांद कर एयरपोर्ट में घुस जाना चाहते हैं. इस उम्मीद से कि कोई विमान उन्हें देश से बाहर उड़ा ले जाएगा. देखें वीडियो.
The mission of evacuation Indians from Afghanistan continues. Another batch of 78 people from Afghanistan has returned to the country. Three copies of Guru Granth Sahib have also come with this batch. These copies will be kept in different Gurdwaras of Delhi. Watch video.