पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी जीवन पर भारी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की हरी भरी वादियां बर्फ की सफेद चादर तले गुम हो गई हैं. कहीं हाईवे पर जमे टनों बर्फ ने मुसाफिरों का रास्ता रोक लिया है तो कहीं रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरी भागदौड़ की राह को सफेद आफत ने रोक दिया है. उत्तराखंड के चमोली में सफेदी के अलावा और कुछ ढूंढे नहीं मिल रहा है. पहाड़ी इलाके में वैसे भी लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल होता है, ऐसी बर्फ के बीच अब आवाजाही नामुमकिन हो गई है. दूर-दूर बने मकान बर्फ में खो गए हैं, सबकुछ जम गया है. वहीं स्नो स्पोर्ट्स के लिए मशहूर औली में सारी मशीनरी बर्फ में गहरे धंस गई हैं. सैलानियों से गुलजार रहने वाले इस इलाके में इस बार इतनी ज्यादा बर्फबारी हो रही है कि चारों ओर सन्नाटे के अलावा कुछ नहीं है. देखें ये एपिसोड.
Hilly areas of Uttarakhand and Jammu Kashmir are witnessing heavy snowfall these days. The regional meteorological center has issued a heavy snowfall alert in the hilly regions. A yellow alert has also been issued with the prediction of moderate-to-heavy snowfall. This has affected commutation and tourism in the hilly areas. Watch this episode for detailed information.