कश्मीर में एक बार फिर बीजेपी के नेता निशाने पर आए हैं. कुलगाम में बीजेपी के युवा मोर्चा के महासचिव समेत तीन नेताओं की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. सरकार ने इसे कायराऩा हरकत ठहराते हुए कहा कि कातिल नहीं बचेंगे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन द रेजिजटैंस फ्रंट (TRF) ने ली है. हालांकि, मौजूदा हमले में किन आतंकियों का हाथ था अभी सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.