जम्मू कश्मीर के रियासी में बस पर आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई. बस को घेरकर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं, जिसके बाद बस का बैलेंस बिगड़ा और वो खाई में गिर गई. सूत्रों के मुताबिक, नकाबपोश आतंकियों की तादाद 6 से 7 थी. बस पर हमले से 15 मिनट पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. देखें 'आज सुबह'.