हरियाणा के करनाल में किसान संगठन आज महापंचायत कर रहे हैं. ये महापंचायत 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ है. किसान संगठनों का कहना है कि लाठीचार्ज को लेकर SDM के विवादित आदेश पर उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं. इसी से नाराज किसानों ने आज महापंचायत बुलाई है. किसानों की मांग है कि लाठीचार्ज करवाने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया जाए. हरियाणा सरकार एसडीएम का ट्रांसफर कर चुकी है लेकिन किसान इस कार्रवाई को नाकाफी बता रहे हैं. देखें
Ahead of today's Kisan Mahapanchayat in Karnal district to protest the August 28 lathicharge on farmers, the Haryana government snapped Internet services from 12.30 pm on Monday till Tuesday midnight to maintain law and order. The state government also issued prohibitory orders under Section 144 of the Criminal Procedure Code (CrPC) in the district banning large gatherings.