चीन की चालबाजी से जुड़ी एक बड़ी खबर है. 7 और 8 सितंबर को भी पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के उतरी किनारे पर चीन की ओर से फायरिंग की गई थी. सूत्रों से खबर है कि चीन का जवाब देने के लिए उसकी उकसावे की कार्रवाई को रोकने के लिए भारत की ओर से भी वॉर्निंग शाट्स फायर किए गए. इससे पहले भारतीय सेना ने पैंगॉन्ग के उतरी छोर पर चीन की सेना की संदिग्ध हलचल देखी थी जिस पर भारतीय सेना ने तैनाती बढ़ा दी थी. 7 और 8 सितंबर को चीन की सेना ने भारतीय पोस्ट की तरफ आने की कोशिश की थी तभी दोनों और से हवाई फायरिंग की गई. देखें रिपोर्ट.