आज केजरीवाल पर फैसले का दिन है. दिल्ली सीएम अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आ सकते हैं. ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया है. उधर, नवनीत राणा पर ओवैसी ने पलटवार किया. देखें 'आज सुबह'.