लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए आज 11 बजे मतदान होगा. 48 साल बाद लोकसभा में आज स्पीकर का चुनाव होगा. NDA ने ओम बिरला को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं INDIA ने के सुरेश को उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों ने कल पर्चा दाखिल किया और अब आज वोटिंग की तैयारी है. देखें आज सुबह.