महाराष्ट्र मे सचिन वाजे- मनसुख और परमबीर सिंह के मुद्दे को लेकर सियासत से लेकर कोर्ट कचहरी तक संग्राम छिडा हुआ है. राज्यपाल ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो सचिन वाजे की आज कोर्ट में पेशी भी है. वाजे को लेकर एटीएस सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि 4 मार्च को वाजे ने फोन करके मनसुख हीरेन को ठाणे बुलाया. वाजे के साथ में 3- 4 लोग भी थे और बाद में दफ्तर लौटकर वाजे ने रेड के जरिए जांच को गुमराह करने की कोशिश भी की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.
The Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) suspects that Thane-based businessman Mansukh Hiren, the purported owner of the explosives-laden SUV found outside Antilia, was forcibly administered chloroform before he was killed. This was based on a post-mortem report that revealed Mansukh Hiren sustained bruises before he was killed.