PFI पर आखिरकार सरकार ने पाबंदी का ताला जड़ दिया है. PFI पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया गया है और इससे जुडे़ संगठनों की बंदी का भी हुक्म जारी हो चुका है. गृह मंत्रालय ने सबूतों के आधार पर और पूरी तफ्तीश के बाद साजिश पर चोट का सबसे बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि पीएफआई और उससे जुडे 8 संगठनों पर पाबंदी लगाई गई है. देखें ये वीडियो.
The central government on Wednesday banned the Popular Front of India (PFI) and its sister organisations after investigations by probe agencies established that these organisations are involved in unlawful activities.