गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया. इस हादसे में बताया जा रहा है कि 132 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, मोरबी में अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कल शाम 6.30 बजे झूलता हुआ पुल टूट गया. रविवार को यहां लोग परिवार के साथ घूमने आए थे. तभी ये हादसा हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस, प्रशासन, डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. देखें ये एपिसोड.
Over 140 people lost their lives after a tragic incident in Morbi Bridge collapse in Gujarat. Many people fell into the river due to the sudden collapse of the cable bridge over the Machhu river in Morbi. Rescue operation is going on at the incident venue by all the armies. Watch this episode for detailed information.