Russia Ukraine War: इस वक्त पूरी दुनिया की यही चिंता है कि यूक्रेन पर कब्जे के लिए छेड़ी गई रूस की जंग कब खत्म होगी. आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए रूस को सख्त संदेश दिया है. पुतिन ने स्वतंत्र विश्व की जड़ें हिलाने की कोशिश की है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन को लगा था कि वो यूक्रेन को कुचलकर दुनिया को झुका देंगे लेकिन अपने आकलन में बुरी तरह गलत साबित हुए. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. बाइडन ने साफ कर दिया कि अमेरिका युद्ध में अपनी सेना नहीं भेजेगा. देखिए एपिसोड.
As Russia stepped up the assault on Day 7 of its invasion, Russian forces significantly scaled up their military operations in major cities of Ukraine. Meanwhile, President of the United States, Joe Biden, reinforced his support to Ukraine. Now the question is when will the Russia Ukraine war end?