तीन शहरों में तीन घटनाएं और इसके बाद भढ़काऊ बयानों की बाढ़. अजमेर से अमरावती और उदयपुर तक नफरत का एजेंडा चल रहा है. अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड में पीएफआई का कनेक्शन सामने आ रहा है. पीएफआई का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह अजमेर में भड़काऊ बयान देने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस बचने के टिप्स देते दिखी. अब इस केस में सीओ को लाइन हाजिर किया गया है. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है. कई शहरों में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.
Three incidents in three cities followed by a flurry of provocative statements. The agenda of hatred is going on from Ajmer to Amravati and Udaipur. The connection of PFI is coming to the fore in the Umesh Kolhe murder case in Amravati. Watch this video to know more.