सुशांत केस को लेकर आजतक की बड़ी कवरेज लगातार जारी है. ड्रग्स कनेक्शन में लगातार दूसरे दिन रिया से पूछताछ शुरू हो गई है. आज रिया से सुशांत को लेकर भी तीखे सवाल होंगे. शोविक, सैमुअल, दीपेश के साथ रिया को बिठाकर भी पूछताछ हो सकती है. रिया ने कल ये कहकर बचने की कोशिश की कि ड्रग्स सुशांत के लिए आते थे. आज उसी को लेकर रिया पर सवालों की बौछार होगी. देखें वीडियो.