योग दिवस के मौके पर आज तक की टीम योगगुरु स्वामी राम देव के आश्रम में पहुंची. वहां स्वामी रामदेव ने उन लोगों से मिलाया जो कभी बीमार थे लेकिन अब लगातार योग करने की वजह से ठीक हो गए हैं. वीडियो में देखते हैं स्वामी रामदेव ने और क्या बताया?