पुलिस ने आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद पर इनाम दोगुना कर दिया है. असद सहित 5 फरार आरोपियों पर अब ढाई लाख की जगह 5 लाख इनाम किए जाने का ऐलान किया गया है। जिन शूटरों पर इनाम रखा गया है उनमें असद के अलावा अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम ,और साबिर की तलाश हो रीह है. उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन बाद भी पुलिस अब तक इन शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है.
The police have increased the reward on Asad, the absconded son of accused Atiq Ahmed. Now 5 lakh rupees will be given instead of 2.5 lakh on 5 absconding accused including Asad. Apart from Asad, Armaan, Ghulam, Guddu Muslim, and Sabir are on the lookout for the shooters on whom the reward has been placed.