उमेश पाल हत्याकांड का एक शूटर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस के मुताबिक विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल पर सबसे पहली गोली चलाई थी. ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई है. विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी पर भी पुलिस ने 2.5 लाख का इनाम रखा था. देखें
One of the shooters of the Umesh pal murder case has been killed in an encounter with the police. According to the police, Vijay Kumar alias Usman Chowdhary was the one who fired the first shot at Umesh Pal.